
किश्तवाड़ (राष्ट्र की परम्परा)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूल इलाके में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पर्वतीय क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों को देखते ही कम से कम दो छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने भी मोर्चा संभाला। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सतर्क जवानों ने अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षा बल हर संभावित दिशा से घेरेबंदी कर तलाशी ले रहे हैं।
डिस्क्लेमर:- यह समाचार पीटीआई-भाषा की फीड पर आधारित है और “राष्ट्र की परम्परा” ने इसमें कोई संपादकीय बदलाव नहीं किया है। सभी तथ्य संबंधित आधिकारिक सूत्रों पर आधारित हैं।