Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

मऊ का बदमाश घायल, बाएं पैर में लगी गोली; चोरी की घटना में था फरार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )
बड़हलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसकी पहचान मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी नूर आलम के रूप में हुई। बदमाश चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता है। बड़हलगंज थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया-पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।
बदमाश पर विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, वह कई बार जेल भी जा चुका है। छूटने के बाद वह फिर से अपराध करने लगता है। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा भी मिला है, जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बड़हलगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार भोर में करीब 4 बजे एक शातिर चोर, चोरी की नियति से फोरलेन के रास्ते बड़हलगंज कस्बे में आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी किया, थोड़ी ही देर में कोडारी गांव के हरजन टोला के पास एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा, बाइक छोड़कर टोला के पास स्थित बाग की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाया और जवाबी फायरिंग की, जिसमे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments