कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी चेयरमैन/अध्यक्ष-सभी राष्ट्रीय सहकारी समितियों/फेडरेशन को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री कि सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने हेतु सहकारिता मंत्रालय ने विभिन्न पहलें की हैं, जिनमें से सहकारी चीनी मिलों का सशक्तिकरण”एक प्रमुख पहल है । इस पहल की जानकारी बेहतर तरीके से एवं पैक्स स्तर तक सभी तक पहुंच सुनिश्चित करने के आशय से इस मंत्रालय द्वारा, इस पहल पर एक लघु वीडियो को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में बनवाया गया है। हिंदी भाषा के लघु वीडियो का यूट्यूब लिंक है।
उप सचिव ने बताया है कि इस पहल से सहकारिता क्षेत्र जमीनी स्तर तक सशक्त होगा, इसलिए सभी से यह अनुरोध है कि अपने बैंक /सोसाइटी के सभी कर्मचारियों/ खाताधारकों/ सदस्यों को उपरोक्त लिंक को सभी को प्रसारित करें जिससे कि वह मंत्रालय की इस पहल का अधिक से अधिक लाभ ले सके।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़