Friday, October 17, 2025
Homeकृषीसहकारी चीनी मिलों का सशक्तिकरण एक प्रमुख पहल-सहकारिता मंत्रालय

सहकारी चीनी मिलों का सशक्तिकरण एक प्रमुख पहल-सहकारिता मंत्रालय

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी चेयरमैन/अध्यक्ष-सभी राष्ट्रीय सहकारी समितियों/फेडरेशन को निर्देशित किया है कि  प्रधानमंत्री कि सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने हेतु सहकारिता मंत्रालय ने विभिन्न पहलें  की हैं, जिनमें से सहकारी चीनी मिलों का सशक्तिकरण”एक प्रमुख पहल है । इस पहल की जानकारी बेहतर तरीके से एवं पैक्स स्तर तक सभी तक पहुंच सुनिश्चित करने के आशय से इस मंत्रालय द्वारा, इस पहल पर एक लघु वीडियो को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में बनवाया गया है। हिंदी भाषा के लघु वीडियो का यूट्यूब लिंक है।

उप सचिव ने बताया है कि इस पहल से सहकारिता क्षेत्र जमीनी स्तर तक सशक्त होगा, इसलिए सभी से यह अनुरोध है कि अपने बैंक /सोसाइटी के सभी कर्मचारियों/ खाताधारकों/ सदस्यों को उपरोक्त लिंक को सभी को प्रसारित करें जिससे कि वह मंत्रालय की इस पहल का अधिक से अधिक लाभ ले सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments