
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को शांति निकेतन इंटर कॉलेज टेकुआ में, देश की बात फाउंडेशन के बैनर तले रोजगार संसद का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि बरहज तहसील क्षेत्र ग्राम टेकुआ स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज में रविवार को रोजगार संसद का आयोजन किया गया, जिसमे देश भर में 60 लाख खाली सरकारी पदों पर तुरंत भर्ती करने एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून, संसद में पास करने के मांग के साथ 19 दिसम्बर 2023 से दिल्ली में हो रहे, रोजगार आंदोलन की तैयारी हेतु नौजवान, बेरोजगार युवाओं , समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देश की बात फाउंडेशन के स्टेट कोआडिनेटर रामकिशोर चौहान ने कहा कि देश के अन्दर बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। आज के दौर में रोजगार सिर्फ आर्थिक मसला नहीं है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सबकी हिस्सेदारी का मसला है। रोजगार के जरिए न सिर्फ बुनियादी जरूरतें जैसे रोटी, कपड़ा, मकान, की जरूरत पुरी होती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी होती हैं। शिवचन्द चौहान ने कहा कि आज देश में अलग अलग विभागो में सरकारी पद खाली हैं उन पदों को शीघ्रतिशीघ्र भर्ती करने की जरूरत है। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई कार्य योजना नही है। वही वसंत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार नीति पर सरकार द्वारा कानून बनाने हेतु रोजगार आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। अजय यादव ने कहा कि पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि रोजगार को लेकर युवाओं द्वारा आंदोलन किये गए , किन्तु सरकार द्वारा बातचीत करने के बजाय युवाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्याहार किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बेरोजगारी के समाधान के लिए देश की बात फाउंडेशन द्वारा देश के जाने माने अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों एवं, रिसर्च स्कालरो के सहयोग से राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून बनेगा। कार्य क्रम में मुख्य रूप से दयालू चौहान,शिव वहादुर सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, नकछेद, सिंह, रामनगीना यादव, रामनरेश यादव, राजेश चौहान, भीम कुमार भारती, शतुर्धन चौहान, शिवानंद चौहान, मुन्ना राजभर, प्रकाशयादव, विमलेश, विशाल, रामकिशुन , राजकपुर, शंभू खरवार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्य क्रम का संचालन अजय यादव अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद ने किया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस