Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर! 31 अक्तूबर तक 10...

यूपी में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर! 31 अक्तूबर तक 10 रोजगार मेले, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के विभिन्न जिलों में अक्टूबर 2025 के अंत तक 10 रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों में इटावा, भदोही, मेरठ, एटा, बांदा, ललितपुर, खेरी और कौशांबी के युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। मेलों में भाग लेने वाली निजी कंपनियां योग्य उम्मीदवारों का चयन मौके पर ही इंटरव्यू के जरिए करेंगी।

महत्वपूर्ण जानकारी:

रजिस्ट्रेशन: http://rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण

फीस: कोई शुल्क नहीं

पद: सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट और अन्य

जिलेवार रोजगार मेलों की सूची:

तिथिवैकेंसीजगहपता
24-25 अक्टूबर100इटावाजसवंतनगर इटावा
24 अक्टूबर300भदोही जिला रोजगार कार्यालय, ज्ञानपुर
25 अक्टूबर350मेरठ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, रोहटा ब्लॉक
27 अक्टूबर593एटाकल्याणी, पीजी कॉलेज मारहरा
28 अक्टूबर20बांदारामेश्वर प्रसाद प्रा. आईटीआई पचनेही
29 अक्टूबर674ललितपुरपहलवान गुरूदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी
29-30 अक्टूबर50खेरीपलिया खेरी
30 अक्टूबर500कौशांबीब्लॉक परिसर मुरातगंज
31 अक्टूबर250खेरीआईटीआई राजापुर, लखीमपुर खेरी
31 अक्टूबर350मेरठक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ

योग्यता और आयु सीमा:

योग्यता: 10वीं पास, ITI, 12वीं, ग्रेजुएट (फ्रेशर या अनुभवी)

आयु सीमा: 18-35 वर्ष (कुछ पदों पर 40 या 65 वर्ष तक)

सैलरी: पद और कंपनी के अनुसार

आवश्यक दस्तावेज:

10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, वैध ईमेल आईडी

यूपी के युवाओं के लिए यह रोजगार मेल अवसरों की सुनहरी घड़ी साबित हो सकती है। उम्मीदवार सभी दस्तावेज तैयार करके निर्धारित तिथि पर पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments