गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत युवाओं को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया गया जिसके अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण पाये 62 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मुहैया कराया गया, स्वरोजगार में इच्छुक 47 लाभार्थियों को रु 2 लाख तक का ऋण दिलाया गया एवं 24 स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से लाभान्वित कराया गया रोजगार मेले में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंक ने प्रतिभाग किया व डूडा के इम्पैनल्ट प्रशिक्षण प्रदाता सुनैना समृद्धि फाउण्डेशन और आनन्द ग्रामोद्योग तथा रोजगार देने हेतु स्काईलाईन एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर जैकोनिका सलूशन प्रा लि एवं जेडरीमा इंफोटेक प्रा लि० द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम