
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया सोभनाथ ने बताया है कि 28 अगस्त को पूर्वाह्न 10.30 बजे से कम्पनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्राईवेट लिमिटेड सेक्टर 63 नोयडा द्वारा तकनीकी योग्यता इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट ग्राइण्डर, फाउन्ड्रीमैन, शीटमेटल, वेल्डर, आर०ए०सी०, इलेक्ट्रानिक्स मैके० इन्स्ट्रमेन्ट मैके0, मैके0 मोटर व्हीकल, मैके0 डीजल (पुरूष वर्ग के लिये) के अभ्यर्थियों का प्लेसमेन्ट रा०औ० प्रशि०संस्थान, देवरिया में किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी का आयु 18 से 30 तक होनी चाहिए।
प्लेसमेंट हेतु अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है।जनपद देवरिया के ही आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करेगें ।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार