Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का होगा आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का होगा आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि प्लेसमेन्ट करने वाली कम्पनी BADVE AUTOTECH PVT. LTD द्वारा प्लेसमेन्ट रा०औ० प्रशि०संस्थान, देवरिया में 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जायेगा। वेल्डर, फिटर, मशीनिष्ट, मैके०मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रिशियन, मैके0 डीजल तकनीकी योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का आयु 18 से 30 तक चाहिए।
अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 के पासआउट अभ्यर्थी ही कैम्पस में प्रतिभाग लेगे । प्लेसमेन्ट में जनपद देवरिया के पुरूष वर्ग ही प्रतिभाग करेगें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments