Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedब्लाक मुख्यालय फखरपुर पर आयोजित हुआ रोजगार मेला

ब्लाक मुख्यालय फखरपुर पर आयोजित हुआ रोजगार मेला

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, श्रम विभाग, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय फखरपुर में आयोजित एक दिवसीय रोज़गार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 05. कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में श्रम विभाग में पंजीकृत अभ्यर्थी सहित 205 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित हुए। जिनकी काउन्सिलिंग जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच द्वारा की गई। मेले में नियोजकों द्वारा कुल 161 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिये शार्टलिस्टेड किया गया। रोज़गार मेले में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह ‘‘मुन्ना’’ ने श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना अन्तर्गत 07 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया।
रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शिक्षित बेरोज़गार युपक-युवतियों का आहवान किया कि सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं ताकि आपको ऐसे आयोजनों की भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान खान द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया। जीवन बीमा निगम, बहराइच के वरिष्ठ प्रवन्धक ए.के. सिंह राठौर द्वारा जीवन बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्रदान की। मेले के अन्त में बीडीओ फखरपुर शैलेन्द्र कुमार सिंह आभार ज्ञापित किया। इस रोजगार सेवायोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल सादमा जबीं, रूकुमकेश वर्मा व मोहम्मद अजमल व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments