मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पांडेय ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 10 दिसंबर 2025 को आईटीआई कैंपस, सहादतपुरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विजन इंडिया – मारूति सुजुकी गुजरात द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए आईटीआई ट्रेड अनिवार्य है। चयनित युवाओं को ₹25,300 तक का वेतन मिलेगा। आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि कार्यस्थल नोएडा रहेगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
रोजगार मेला में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल (http://rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
