मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला (कैंपस ड्राइव) बेरोजगार युवाओं के लिए अवसर लेकर आया। मेले में कुल 125 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से 48 योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया।
रोजगार मेले में ग्रोज इंजीनियरिंग टूल्स, गुड़गांव, Mais India Medical Devices Pvt. Ltd. गुड़गांव, गतिमान एग्रोफॉरेस्ट्री मऊ और रमाया हेल्थकेयर मऊ सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए अभ्यर्थियों का आकलन किया गया।
सहायक सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं के लिए नियमित रूप से ऐसे रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनपद और अन्य जनपदों के युवक-युवतियां अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकें। रोजगार मेला प्रभारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह रोजगार मेला और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोजगार मेला टीम के साथ विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने समन्वय के साथ अपनी भूमिका निभाई।
सोशल मीडिया से मिली सूचना, अधूरी मन्नत पूरी करने दौड़ी महिला देवरिया में बुलडोजर कार्रवाई…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…
देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…