
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय व मॉडल करियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितम्बर (बुधवार) को जीआईटीआई कैम्पस स्थित सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा।
इसमें श्रीराम फाइनेंस कम्पनी द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल से डिप्लोमा तक निर्धारित है तथा आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।