
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 25 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से राजकीय आईटीआई, देवरिया परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 70 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। साथ ही क्वेश कॉर्प लिमिटेड के माध्यम से टाटा मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक आदि कंपनियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेले में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।


