December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सईना फाइनेंस लिमिटेड का कर्मचारी गमन करके फरार


सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर में स्थित साइना फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ने सलेमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जिसमे उन्होंने कंपनी के कर्मचारी जो की फील्ड अफसर के पद पर तैनात था पर आरोप लगाया है की सुधीर पांडे पुत्र घनश्याम पांडे निवासी ग्राम पिपरा वसंत जिला गोरखपुर का निवासी है उक्त कर्मचारी 22.03.2016 से हमारी कंपनी के सलेमपुर ब्रांच में कार्यरत था धीरे यह कर्मचारी का लोगो से मेल जोल हो गया तो तो ग्राहकों से पैसा असूल कर ग्राहकों को रसीद की जगह कापी पर लिखना शुरू कर दिया और ग्राहकों का पैसा ब्रांच में जमा नही किया जब कंपनी को इस कृत्य के बारे में जानकारी हुई तो कंपनी द्वारा अपने स्तर से आडिट टीम से आडिट कराया गया जिसमें कुल 80559 रुपए का गमन पाया गया ये पैसा कर्मचारी द्वारा फर्जी तरीके से गमन किया गया जब कंपनी द्वारा कर्मचारी से ग्राहकों के पैसे को ग्राहकों के खाते में जमा करने को कहा गया तो वो कंपनी छोड़ के फरार हो गया जब कंपनी के ब्रांच मैनेजर द्वारा फोन से बात करके पैसा जमा करने के लिए कहा तो सुधीर पांडे द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। चुकी साइना फाइनेंस भारतीय रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड संस्था है और रुपए का गमन हुआ है इसलिए इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाही की जाए ये प्राथमिकी साइना फाइनेंस लिमिटेड के सलेमपुर ब्रांच मैनेजर अमीर राजा ने दर्ज कराई ।