मिशन शक्ति के तहत महिला आरक्षी ने बच्चियों को किया जागरूक

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र के कस्बा बघौचघाट में बुधवार को मिशन शक्ति के तहत किंग्स पब्लिक स्कूल बघौचघाट
के बच्चियों को महिला सिपाहियों ने छात्राओं को जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 1090, 1930, 1098, आदि के बारे में जानकारियां दी।इसके साथ ही छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया।महिला कांस्टेबल बंदना यादव ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चियां निर्भय होकर पढ़ने के लिए स्कूल आए।किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो घबराए और डरे नहीं तुरंत उक्त नंबरों पर कॉल कर सूचित करें पुलिस प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।इस दौरान उप निरीक्षक रामनारायन,कांस्टेबल सोनू यादव,महिला कांस्टेबल बंदना यादव,जमशेद आलम,मोहम्मद हादी हुसैन,रामइकबाल यादव, समसुल जोहा खान,विजय प्रताप श्रीवास्तव,कन्हैया कुमार,जावेद आलम,उषा कुशवाहा,यासमीन खातून,अंशिका कुमारी, नीतू कुमारी, शिवानी आदि उपस्थित रहे।