Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजखिरा चौकी प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई

जखिरा चौकी प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जखिरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह को फरेंदा कस्बा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद शनिवार को जखिरा चौकी पर अंगवस्त्र व माला पहना कर भावभीनी विदाई दी गई। सात माह से अधिक कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में बेहतर कार्य करने, शांति व्यवस्था के साथ अपराधियों में पुलिस का खौफ व कानून व्यवस्था को सुचारू रुप से पालन कराने व त्यौहार सौहार्द पूर्वक सम्पन्न कराने के चलते जनता ने उन्हें काफी पसंद करती थी।
इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियो समेत अन्य लोगों ने भी उनकी सेवा की सराहना की। इस अवसर पर अमित कुमार सिंह ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर एक प्रक्रिया है इससे कोई घबराहट नही होनी चाहिए आदमी जहां भी रहे ईमानदारी और पूरी निष्ठा और लगन से अपने कार्यों को अंजाम दे। यही सब से बेहतर सेवा है। इस दौरान नए चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह,चौकी के सभी कर्मचारी व क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments