
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संत कबीर नगर के विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात बलदाऊ जी शर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा ने शासकीय सेवा का उत्साह पूर्वक सम्पादन करते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हुए।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने ओएसडी शर्मा जी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ, राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट कर एवं पुष्पमाला पहनाकर उनके सुखद, स्वस्थ्य एवं समृद्धिशाली भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शर्मा जी सदैव अपनी कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं लगन से समर्पित रहे। विभागीय कार्याे एवं पत्रावलियों को उन्होंने न्यूनतम समय सीमा में सम्पादित करने का सार्थक प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के कार्यो के कुशल संचालन में आएसडी की महत्वपूर्ण एवं सहयोगी की भूमिका होती है। प्रशासनिक व्यवस्था में ओएसडी का बहुत बड़ा योगदान होता है। जिसका निर्वहन शर्मा जी ने पूरी जिम्मेदारी एवं दायित्वों के साथ किया है।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने ओएसडी श्री शर्मा के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा की शर्मा जी ने ओएसडी के रूप में अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग और राजस्व कार्यो के समन्वय में अपने कार्यकुशलता, मधुर व्यवहार एवं अनुभव के कारण बेहतरीन आउटपुट दिया है। उन्होंने श्री शर्मा की अधिवर्षता आयु सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने श्री शर्मा को अंगवस्त्र भेट करते हुए जनपद में ओएसडी, जिलाधिकारी के रूप में उनके कार्यो की सराहना किया तथा उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने श्री शर्मा को श्रीराम चरितमानस भेंट करते हुए कहा की शर्मा जी मृदुभाषी लगन एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए हमेशा याद किये जायेंगे।
ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों के प्रति अपनी विनम्रता का भाव व्यक्त करते हुए अपनी सेवा काल में सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी शैलेश दुबे, उपजिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी घनघटा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, समस्त तहसीलदार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, ईडीएम राकेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी बद्रीप्रसाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारीगणों ने श्री शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
More Stories
नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद पुलिस ने कि शिनाख्त
डॉ० विवेक कुमार चौबे के बाबा के निधन पर आयुष चिकित्सा समुदाय ने जताया शोक
वन महोत्सव के चौथे दिन एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण किया गया