July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शर्मनाक: खाली सिलेंडर से दिया जा रहा था ऑक्सीजन

डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत

संतकबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित सिटी लाइफ हॉस्पिटल, खलीलाबाद में डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों की लापरवाही व संवेदनहीन हरकत से एक युवती की चली गईं।
मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतिका की माँ का आरोप है कि बेटी तड़पती रही, 10 बार बुलाने पर एक बार देखने आते थे डॉक्टर।
मौत के पीड़ित ने 112 पर कॉल कर जानकारी देते हुए का पुलिस से सहायता मांगी। सूचना पर अस्पताल पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने 2 घंटे तक समझौता होने का करती रही इंतजार।
मृतक की माँ का आरोप है कि पैसे के लिए शव को जबरदस्ती रोके रहें हॉस्पिटल संचालक व कर्मी।
समझौता करने का बनाया जा रहा है। दबाव जिस को लेकर महिला लगा रही है गुहार।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी अस्पताल की लापरवाही से हो चुकी हैं मौत। जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग किसी भी निजी अस्पताल पर कार्रवाई करने पर आनाकानी कर रहा है।