Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पात्र व्यक्ति करें आवेदन

गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पात्र व्यक्ति करें आवेदन

पात्र व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र एवं रूपये एक लाख नगद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णत: समर्पित रहें हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस 5 जनवरी पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किए जाने व रुपया एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदनकर्ता जो भारत का मूल निवासी हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो, तथा उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला प्रचलित/लंबित नहीं है और किसी भी आपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दंडित नहीं किया गया हो। इस पुरस्कार के मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र महानुभाव तथ्यात्मक विवरण, अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ प्रत्येक दशा में जिला सूचना कार्यालय विकास भवन में 15 सितंबर 2025 तक जमा करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments