मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 165 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती का विज्ञापन 15 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था जनपद में रिक्त केन्द्रों पर 165 के सापेक्ष 146 केन्द्रों पर पात्र अभ्यर्थी पाये गये हैं। शेष 19 केन्द्रों पर विभिन्न कारणों से पात्र अभ्यर्थी नहीं पाये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर उपलब्धता के आधार पर दो अभ्यर्थियों की आंगनबाड़ी भर्ती शासनादेशानुसार बीपीएल, एपीएल एवं विधवा , परित्यक्ता को वरियता देते हुए समय-समय पर जारी आरक्षण प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए मेरिट सूची तैयार की गयी है। जिसमें से मेरिट गुणांक के आधार पर वरीयता को ध्यान में रखते हुए चयनित अभ्यर्थी तथा एक अभ्यर्थी को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है। चयनित अभ्यर्थी के द्वारा निर्धारित अवधि में योगदान न करने या नियुक्ति आदेश के 90 दिन के अन्दर योगदान न करने पर प्रतिक्षा सूची वाले अभ्यर्थी का चयन जिलाधिकारी महोदय का अनुमोदन प्राप्त कर किया जायेगा। जनपद की कुल 10 परियोजनाओं में सर्वाधिक 34 अभ्यर्थियों का चयन रानीपुर परियोजना , विकास खण्ड में तथा सबसे कम 03 अभ्यर्थियों का चयन बड़रॉय परियोजना में हुआ है। 146 चयनित अभ्यर्थियों की सूची बाल विकास परियोजना कार्यालय, विकास खण्ड परिसर एवं जनपद स्तर पर विकास भवन में दिनाँक 12 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे चस्पा कर दिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण दिनांक 12 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से नगर पालिका कम्यूनिटी डाल निकट एस०पी० आफिस मऊ में किया जायेगा। जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को दे दी गयी है। अतः चयनित अभ्यर्थियों से अपील है कि निर्धारित समय से आधे घण्टे पूर्व उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर एक 10 दिवस के अन्दर अपने-अपने विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में योगदान आख्या प्रस्तुत करें। 13 मार्च से 16 मार्च 2025 तक सार्वजनिक अवकाश है। 17 मार्च से 23 मार्च के बीच कार्यालय दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के मध्य अपने समस्त स्वप्रमाणित अभिलेख एवं सपथ पत्र के साथ 23 मार्च 2025 के पूर्व योगदान आख्या बाल विकास परियोजना में अवश्य प्रस्तुत करें। 23 मार्च 2025 के पूर्व योगदान ग्रहण न करने वाले अभ्यर्थियों को कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा उस पद पर नियमानुसार प्रतिक्षारत सूची से पात्र अभ्यर्थी का चयन कर लिया जायेगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। निर्धारित तिथि तक पद ग्रहण न करने वाले अभ्यर्थी का बाद में किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जायेगा। नवचयनित 146 अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद कई वर्षों से रिक्त पड़े पद वाले केन्द्रों पर विभागीय कार्यों को करने में सुगमता एवं सरलता होगी। जनपद स्तर एवं प्रदेश स्तर पर समय-समय पर विभागीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना होगा। वर्तमान में जनपद में लगभग 50 पद ऑगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 600 पद ऑगनबाड़ी सहायिका के रिक्त है। जिसका सम्भवतः यथाशिघ्र विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयन का आधार ,वरियता इण्टर, स्नातक एवं परास्नातक के मेरिट ,गुणांक के आधार पर चयन। आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु गणना हेतु कटऑफ डेट 01 जनवरी 2024 अर्थात् अभ्यर्थी की आयु सीमा 01 जनपरी 1989 से कम एवं 01 जनवरी 2006 के बाद का नहीं होनी चाहिए।
More Stories
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज
होली के दृष्टिगत मिठाईयां व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध की गई छापेमारी
चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित