देवरिया,राष्ट्र की परम्परा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय बरहज में तैनात कार्यकारी सहायक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गोरखपुर की एंटी टीम ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गिरफ्तार करने के बाद कर्मचारी उग्रसेन सिंह के विरुद्ध बरहज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उग्रसेन अप्रेंटिस पूरा करने वाले अभ्यर्थी से प्रमाणपत्र व स्टाइपेंड देने के लिए रिश्वत ले रहा था। गौरीबाजार थानाक्षेत्र के जोगम गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार निषाद आइटीआइ करने के बाद अधिशासी अभियंता कार्यालय में एक वर्ष से अप्रेंटिस कर रहे थे। जून में अप्रेंटिसशिप पूरी हो गई। प्रमाणपत्र व स्टाइपेंड के लिए वह कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।
गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के दोहिया गांव निवासी कर्मचारी उग्रसेन सिंह इसके लिए पांच हजार रुपये मांग रहा था। अखिलेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन गोरखपुर से की। शुक्रवार को एंटी करप्शन गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक शिव मनोहर यादव टीम के साथ बरहज पहुंचे और तय योजना के अनुसार अखिलेश ने उग्रसेन को जैसे ही रुपये थमाए, उग्रसेन को गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा . बरहज के थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने 30 अगस्त को बरहज में ही लेखपाल अशोक पांडेय को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!