Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत उपकेंद्र भटवलिया पर विद्युत रहेगी बाधित

विद्युत उपकेंद्र भटवलिया पर विद्युत रहेगी बाधित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र भटवलिया से जुड़े हुए सभी उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए राकेश कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता विधुत विभाग देवरिया ने सूचना देते हुए बताया कि गर्मी में अच्छी विधुत आपूर्ति के दृष्टिगत उपकेंद्र पर स्थापित जर्जर 33 केवी ब्रेकर एवं पैनल बदलने का कार्य होने वाला है जिसके कारण दिनांक 9.02.2025 को सुबह 10.00 बजे 04:00 बजे तक भटवलिया विद्युत उपकेंद से निकलने वाले वाटर वर्क्स, पुलिस लाइन, कचहरी, मंडी, साउथ,वेस्ट फीडर का विधुत आपूर्ति बंद रहेगा| इसलिए सभी उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि अपने विधुत से संबंधित सभी जरुरी कार्य (जैसे पानी का टंकी भरना इत्यादि कार्य ) को शटडाउन होने से पहले पूर्ण कर लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments