Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedचौबिस घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त - विजय रावत

चौबिस घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त – विजय रावत

ग्रामीणों ने गिरे पोल ठीक कराने के लिए किया प्रदर्शन

बिजली विभाग मे लापरवाही चर्म पर -विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
लवरक्षी डेईडिहा रेलवे लाईन के पास एक्सिडेनट से बिजली विभाग के तीन पोल टुट गए, चौबिस घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी ठीक कराने नही आए तो ग्रामीणों ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की शनिवार की शाम को एक कार पोल से टकरा गई जिससे लवरछी डेईडिहा सहीत कई गाँव की बिजली बाधित हो गई जिसको लेकर जेई एस डी ओ और एक्सियन बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई, लेकिन विभागी उदासीनता के कारण बिजली चौबिस घंटे के बाद भी नही बन पाई। अगर बिजली व्यवस्था ठीक नही हुई तो हाईडिल पर धरना देने काम काम करेंगे।
रावत ने कहा उतर प्रदेश की भाजपा सरकार मे बिजली विभाग मे भ्रष्टाचार चर्म पर है विभाग। बिजली बील वसुली के नाम पर जबर्जस्ती वसुली कर रही है। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बिजली व्यवस्था ठीक नही होने प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान मुख्य रूप से संजय प्रसाद, अनिल पान्डे, राजू मिश्रा, विवेक सिह, राजेश मिश्रा, लल्लू यादव, राजेश राजभर, सुनिल राजभर, विकास यादव, सजय मदेशिया इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments