बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को दिन के 10 से 6 तक नगर की विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित
नगर के विधुत तारो पर टहनियों के होने के कारण बार बार ब्रेक डाउन सार्ट सर्किट (ट्रिपिंग)की समस्या उतपन्न हो जा रही हैं, जिससे नगर की विधुत व्यवस्था बाधित हो रही हैं।
सहायक अभियंता विधुत वितरण उप खण्ड प्रथम बरहज, रोहित पाण्डेय ने बताया कि सॉर्ट सर्किट की समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को दिन के 10 बजे से शाम को 6 बजे तक टहनियों की छटाई की जाएगी, जिसके लिए विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम