बहुप्रतिक्षित तुर्की दौलतपुर 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन सोमवार की सायं ससमारोह संपन्न हुआ ।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष का माहौल है।नवनिर्मिति उपकेन्द्र लंबे समय की प्रतिक्षा के बाद उद्घाटित होने से हर्ष है
तुर्की दौलतपुर(रनऊपुर) विद्युत उपकेन्द्र के उद्घाटन समारोह मे मुख्यातिथि सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इससे ग्रामीण अंचल मे बिजली आपूर्ति सूचारू रूप से मिलने लगेगी।साथ ही नगरा उपकेन्द्र पर लोड कम होने से नगरा मे भी आपूर्ति
सही ढंग से हो सकेगी। कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यो लेकर कृत संकल्पित है।इसी क्रम मे यह उपकेन्द्र नजीर बनेगा।इस उपकेन्द्र से रनऊपूर,कौवापार सुजनापुर,जेठवार समेत कुल बीस ग्रामसभाओ में विद्युत आपूर्ति शूरू हो जायेगी।प्रथम दिन चार गांवो मे बिजली आपूर्ति शूरू कर दी गयी है।इस मौके पर,छठ्ठू राम, शशि प्रकाश चौरसिया, प्रवीण मिश्रा,सपन यादव, ग्राम प्रधान रविन्द्र,पिन्टू सिंह,अरूण कुमार, शशि प्रकाश तिवारी, मनीष कुमार,रवि प्रकाश देवनारायण प्रजापति,समेत भाजपा जन व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।एसडीओ बीबी राय ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज