Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखुले में ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत विभाग आम लोगों की जान से कर...

खुले में ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत विभाग आम लोगों की जान से कर रहा खिलवाड़

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र में खुले में ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत विभाग आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। अधिकांश ट्रांसफार्मर बिना जालियों के लगे हैं। इनके खुले तार लटक रहे हैं। बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रखने के लिए तमाम नियम बनाए गए हैं। इनमें ट्रांसफार्मर को चबूतरे पर रखना चाहिए। ट्रांसफार्मर में आने वाली सप्लाई के तारों में गार्डिंग लगा होना आवश्यक है। ट्रांसफार्मर को जाली के घेरे में रखना जरूरी है। लेकिन, विभाग द्वारा नियमों से खिलवाड़कर ट्रांसफार्मर रख दिए गए हैं, जिससे आम लोगों को करंट लगने का भय बना रहता है। इसके नजदकी से आने- जाने पर करंट लगने की संभावना बनी रहती है।
उतरौला बाजार के गांधीनगर मोहल्ले के पानी टंकी के बगल एच आर ए इंटर कॉलेज और ए जी हाशमी डिग्री कॉलेज को जाने वाले रास्ते के बगल मार्ग पर खुले में ट्रांसफार्मर रखा गया है। जिसके आस-पास जाली का घेरा नहीं बनाया गया है, केवल खुले में ट्रांसर्फामर लगा दिया है। जिससे आस-पास के लोगों तथा स्कूली बच्चों को इसके पास से गुजरने पर करंट का भय लगा रहता है और स्कूली बच्चों के चपेट में आने की संभावना बनी रहती है, जिससे उनकी अधिक देखरेख करना पड़ती है। प्रतिदिन इस रास्ते से स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को आवागमन रहता है। इस ओर विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments