Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली संविदाकर्मियों ने ट्रांसफर का विरोध किया

बिजली संविदाकर्मियों ने ट्रांसफर का विरोध किया

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ कमेटी संविदाकर्मियों के ट्रांसफर का विरोध किया है। संगठन के देवरिया जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में डाक बंगले पर रविवार को बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन के उच्चाधिकारियों द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थानांतरण कोर्ट के 04 सितम्बर 2018 के आदेश का खुला उलंघन है। यदि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने अगला आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक नहीं लगाई गई तो संगठन कोर्ट के आदेश की अवमानना/उल्लंघन करने के खिलाफ़ न्यायालय की शरण लेगा। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों पर स्थानांतरण की नीति लागू नहीं होती है। इसके बावजूद पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा 09 से 11 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। इससे एक तरफ दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी। वहीं कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा , संपूर्णानंद तिवारी अवध किशोर सिंह , दीपक कुमार , राजकुमार , मनोज दुबे , अमरनाथ यादव, उपेंद्र गौड़ ,अनिल यादव , तेज बहादुर यादव आदि संविदा कर्मीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments