
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली उपभोक्ता परेशान है।उपभोक्ताओं के मनमानी तरीके से बिजली बिल आ रहे हैं।अधिकारी कर्मचारियों के कई-कई चक्कर लगाने के बाद भी बिल में संशोधन नहीं हो पा रहा है, विद्युत बिल सही न होने पर परेशान होकर कस्बे की महिला उपभोक्ताओं ने सरिता सागर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया और विद्युत बिल ठीक करवाए जाने की मांग की। विद्युत उपभोक्ता सरिता सागर,उर्मिला,सावित्री,कांती, मीना आदि नें बताया वह लोग मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं,और विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली बिल मनमानी तरीके से अधिक धनराशि के दिए जा रहे हैं।मौके पर कोई विद्युत कर्मी रीडिंग लेने नहीं आता है। बिल ठीक करने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है, जो रुपए दे देता है उसका बिल सही हो जाता है।महिलाओं ने बताया बिल के नाम पर विद्युत कर्मियों द्वारा काफी परेशान कर उत्पीड़न किया जाता है। महिलाओं ने विद्युत अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,उल्टा उन्हें ही डराया धमकाया गया। सभी नें जिलाधिकारी से जांच कर विद्युत बिल ठीक करवाने के साथ ही दूसरी बिजली कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की