सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)ग्राम सभा जमुआ नंबर 1 के मदन महुआवा में सोमवार को बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ राहत योजना की जानकारी प्राप्त की।
कैंप में अवर अभियंता उपेंद्र कुमार एवं उपखंड अधिकारी आलोक कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजना के लाभ और प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अवर अभियंता उपेंद्र कुमार ने उपस्थित उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि
“विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के हित में बिजली बिल राहत योजना चलाई जा रही है, जो एक सुनहरा अवसर है। इस योजना के अंतर्गत न केवल बिजली बिल के ब्याज में राहत दी जा रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को मूल धन पर भी विशेष छूट प्रदान की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि बिजली बिल से परेशान उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाकर अपने लंबित बिलों को कम कर सकते हैं तथा बिजली संबंधी सुविधाओं का सुचारू रूप से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कैंप में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों ने तत्काल समाधान भी किया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप से उपभोक्ताओं को बड़ी मदद मिल रही है और बिजली विभाग की योजनाओं को समझना आसान हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन भी किया।
