भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गत मंगलवार रात्रि समय करीब 11:30 से बुधवार को दिन के समय 11,30 am तक बनकटिया विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 50 से अधिक गांव की विद्युत सप्लाई हाई टेंशन विद्युत पोल एवं तार क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने से बाधित है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गत मंगलवार की रात्रि समय करीब 11: 30 pm से बुधवार के भोर में समय 11,30 am तक बनकटिया विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 50 से अधिक गांव की विद्युत सप्लाई के हाई टेंशन विद्युत पोल एवं तार अचानक क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने से सप्लाई बाधित हो गई है। जो बुधवार को समय 11,30 am दिन को खबर लिखे जाने के दौरान भी सप्लाई बहाल नहीं की जा सकी थी। वहीं इस संदर्भ में जब दूरभाष पर अवरअभियंता राम आशीष प्रसाद से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया पोल एवं तार के क्षतिग्रस्त हुई है घटना के कारणों का पता लगाकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। तथा वैकल्पिक रूप से अति शीघ्र तत्काल विद्युत सप्लाई बहाल किए जाने का प्रयास जारी है जो शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि हीट वेव एवं भीषण गर्मी की मार झेल रहे आम जनमानस को कहीं भी इस गर्मी से निजात नहीं मिल पा रहा तो दूसरी तरफ जो लोग परेशान हाल होकर विद्युत बाधित होने से विद्युत व्यवस्था के शीघ्र बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं घटना स्थल पर थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय, हल्का दरोगा राघवेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान बंजरिया विद्यासागर एवं ग्राम प्रधान बनकटिया चंदन शर्मा, ग्राम प्रधान इंगुरी सराय धर्मेंद्र कुशवाहा, सहित तमाम पत्रकार एवं आम जनता विद्युत उपकेंद्र बनकटिया दुबे पर पहुंचकर शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग एवं संबंधित अधिकारी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया है।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार