बहराइच (राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS)। रूपईडीहा भारत नेपाल सीमा सीमावर्ती क्षेत्र के लोग विद्युत व्यवस्था से बेहाल है। पूरी की पूरी व्यवस्था धरासाई हो गई है। जहाँ एक तरफ भीषण गर्मी अपनी चरम पर है। वही दूसरी तरफ आये दिन कस्बा रुपईडीहा , बाबागंज , चरदा , जमोग तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कही तार गिरना तो कही ट्रांसफार्मर का जल जाना यही रूटीन बन चुकी है।सीमावर्ती क्षेत्र में विद्युत समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को रुपईडीहा कस्बे का सबसे बड़े ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण फिर आधी आबादी को उमस भरी भीषण गर्मी में पूरी रात गुजारनी पड़ी। बताते चले अभी लगभग डेढ़ माह पूर्व ही यह 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बदला गया था। कस्बे के ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड रखा जाता है। जिसकी वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। लगभग पूरे कस्बे के तार जर जर हो चुके है। जो दसियों वर्षों से बदला ही नही गया है।जो आये दिन जलकर टूटकर गिरते रहते है।अभी दो दिन पूर्व ही कस्टम के निकट केबल जलकर टूट गई थी।रुपईडीहा के लाइनमैनों के मुताबिक सीढ़ी नहीं होने की कारण टूटा तार रात में जुड़ नही सका जिसकी वजह से पूरी रात रुपईडीहा की आधी आबादी को उमस भरी गर्मी में रात गुजारनी पड़ी थी। वहीं उपभोक्ता सिद्धनाथ गुप्ता , श्याम मिश्रा, शकील अहमद , अकील अहमद , जमालू व मास्टर आदि लोगों ने मांग की है कि क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जाए या क्षमता से अधिक वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाए तथा वर्षों पुराने जर्जर तारों को अतिशीघ्र बदलने का कार्य किया जावे। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि विद्युत उपखंड नानपारा में ट्रांसफार्मर का स्टॉक नहीं होने की वजह से क्षेत्र में कभी भी ट्रांसफार्मर फूक जाने पर त्वरित नहीं बदल पाता है। यही हाल जर्जर हो चुके तारों का भी है। जब कभी भी तार जलकर टूट जाते है तो तारों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से समय से कभी भी टूटे हुए तार नहीं जुड़ पाते है। स्थानीय लोगों को कहना है कि बिजली उपकरण सहित अन्य जरूरी संसाधनों की कमी है , तार जर्जर हो चुके हैं। विद्युत बिल तो धड़ल्ले से आ रहा है। और अधिकारी घर घर जाकर खूब जांच करते हैं। लेकिन जर्जर हो चुके तारों की न जाँच की जाती है और न ही उन्हें बदला जा रहा है और ना ही शासन प्रशासन से अधिकारी मांग कर रहे हैं कि संसाधनों की कमी है। क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, सब कुछ यहां भगवान भरोसे चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक कस्बा रुपईडीहा का फुके हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया था।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती