July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिजली कनेक्शन चेक करते विद्युत अधिकारी

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना विद्युत विभाग द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाकर लोगों के कनेक्शन को चेक किया जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार रात्रि लगभग 8:00 बजे अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नाइट् रेड अभियान के तहत बस स्टेशन, कैलेंडर तिराहा, शहीद चौराहा स्थित लगभग 50 विद्युत उपभोक्ता की कनेक्शन को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान 4 उपभोक्ता के लोड बढ़ाए गए 2 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन एवं 3 उपभोक्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई कि, अगर विद्युत बिलों का भुगतान 2 दिन के अंदर आपके द्वारा नहीं किया गया तो आप के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अचानक देर रात्रि हुए इस रात्रि छापा अभियान को लेकर उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मची रही, इस दौरान पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बिना कनेक्शन की अगर कोई भी उपभोक्ता विद्युत का उपयोग करते हुए अथवा विद्युत चोरी करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जांच के दौरान एसडीओ विद्युत नीरज कुमार, अवर अभियंता लालजी यादव, राजेंद्र यादव, रवि कुमार, विपिन चतुर्वेदी, चंद्र भूषण यादव, जितेंद्र यादव समेत विद्युत विभाग के लाइनमैन एवं कर्मचारी इस रात्रि छापा के दौरान अपने-अपने स्थानों पर मुस्तैद रहे।