बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l शनिवार के दिन कोदई गांव निवासी 60 वर्षीय शिवाजी सिंह घर के पास स्थित मंदिर में साफ सफाई करने के बाद भक्ति गीत बजाने के लिए लाउडस्पीकर का प्लग विद्युत सॉकेट में लगा रहे थे तब तक विद्युत का करंट उनके शरीर में उतर गया क्योंकि मंदिर की साफ सफाई किए थे फर्श भीगा हुआ था और अर्थिंग से करंट पकड़ लिया और शिवाजी सिंह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे अगल-बगल के लोगों द्वारा किसी तरह से विद्युत तार की सप्लाई डंडा से पीट कर काटा गया और बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ले गए परिवार और गांव के लोगों के द्वारा वहां पर डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया शिवाजी सिंह के शरीर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय थाने के लोग जिला चिकित्सालय भेज दिया शिवाजी सिंह की दो लड़का और तीन लड़की है पत्नी सीता सिंह का रो-रो करके बुरा हाल है
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई