
सिकन्दरपुर /बलिया( राष्ट्र की परम्परा)15 अक्टुबर..
स्थानीय बस स्टैंड पर ( बेल्थरा मार्ग )के हरेराम कटरा के समीप उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब जर्जर विद्युत प्रवाहित पोल बन्दर के कूदने से सवारियो से भरी बस पर गिर गया। हालाकि कोई हताहत नही हुआ।
देखते ही देखते विद्युत पोल ऐसा गिरा की सवारियों में हड़कम्प मच गया लोग बस से उतर कर इधर उधर भागने लगे। बता दें कि जिस वक्त विद्युत पोल गिरा उस समय पोल पर विद्युत प्रवाहित हो रहा था गनीमत था कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ न ही बिजली करेंट से जद में आया।
यह एक प्रश्न है कि आखिरकार कब तक बिजली विभाग की लापरवाही का झेल लोगो को झेलना पड़ेगा । जबकि इस पोल की शिकायत लोगो ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कई बार किया थी ।लेकिन बिजली विभाग के कानो पर जू तक नहीं रेंगा। हालाकि स्थानीय क्षेत्र में कई जगह अभी भी विद्युत पोल व् तार जर्जर है । समय रहते अगर बिजली विभाग द्वारा सही नही कराया गया तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
संवाददाता बलिया…
More Stories
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश