April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से संबद्ध अशासकीय महाविद्यालयों के जनपदीय शिक्षक संघ का चुनाव मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला अध्यक्ष और डॉक्टर शरद चंद्र वर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव में प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला ने 92 मत हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी चंद्रेश कुमार बारी को 66 मत मिले। सात मत अवैध पाए गए। प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला को 26 मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

चुनाव के बाद, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हित के लिए संघर्ष करने का प्रण दोहराया और शिक्षक साथियों के प्रति आभार जताया।

इस चुनाव में जिले के 6 महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव का संचालन प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कियाl जबकि गुआक्टा उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।