July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चुनाव पर्यवेक्षक रमाकान्त पाण्डेय ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षक रमाकान्त पाण्डेय द्वारा बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
आपको बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव सम्बंधित मतगणना, शनिवार को पूरे प्रदेश में होना है, जिसको लेकर प्रशासन हर तरह से मुस्तैद हैं।
नगर पालिका गौरा बरहज एवं नगर पंचायत भलुअनी का मतगणना स्थल का शनिवार को चुनाव पर्यवेक्षक रमाकांत पाण्डेय द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन गौरव कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मतगणना संबंधी सारे कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जिसमें बैरिकेडिंग से लेकर काउंटिंग टेबल तक सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं।, शेष कार्य शाम तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस दौरान एस डीएम बरहज योगेश कुमार गोड़ ,सी ओ अंशुमान श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद के आनंद कुमार सिंह, सहित पुलिस बल मौजूद रही।