Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्राम प्रधान के 03 व ग्राम पंचायत सदस्यों के 221 रिक्त पदों...

ग्राम प्रधान के 03 व ग्राम पंचायत सदस्यों के 221 रिक्त पदों हेतु निर्वाचन की अधिसूचना जारी

22 अगस्त को नामांकन,व 06 सितम्बर 2023 को होगा मतदान

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निकाय)/ जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने उत्तर प्रदेश शासन के पंचायती राज विभाग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रधानों, तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों /पदों, जो उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो पर उप निर्वाचन निम्नांकित समय सारणी के अनुसार कराए जाने का निर्देश दिए हैं।
नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम तिथि 22 अगस्त 2023, पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय- 23 अगस्त 2023 पूर्वाहन 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख व समय- 24 अगस्त 2023 पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक।
प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय- 24 अगस्त 2023 अपराहन 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
मतदान का दिनांक व समय- 06 सितम्बर 2023 प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक।
मतगणना का दिनांक व समय- 08 सितम्बर 2023 प्रातः 8:00 से कार्य की समाप्ति तक।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित निर्वाचन अधिकारी अपने क्षेत्र पंचायत के ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त स्थानों, पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए 18 अगस्त 2023 को निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना निर्गत करेंगे। इस निर्वाचन कार्यक्रम को प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए व्यापक प्रचार कराया जाएगा और संबंधित गांव में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाएगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारंभ हो जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि उपर्युक्त उपनिर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उसकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना व परिणाम की घोषणा भी विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी।
उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। और निर्धारित समय- सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
रिक्त पदों के विवरण के क्रम में उन्होंने बताया कि विकास खंड- नेबुआ नौरंगिया के ग्रामपंचायत 67-सेखुई में प्रधान पद हेतु महिला आरक्षित।, विकास खण्ड-कप्तानगंज, के ग्राम पंचायत 43-रामपुर चौबे में ग्राम प्रधान हेतु अनुसूचित जाति आरक्षित। तथा विकासखंड सेवरही के ग्राम पंचायत बसडीला गुनाकर में प्रधान पद हेतु अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित।
इसी प्रकार रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के विवरण के क्रम में बताया कि विकास खण्ड कप्तानगंज अंतर्गत कुल 03 ग्राम पंचायत सदस्यों, कसया अंतर्गत 02, खडडा अंतर्गत 14 , तमकुहीराज अंतर्गत कुल 25 , दुदही अंतर्गत कुल 17, नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत 40, पड़रौना अन्तर्गत 42, फाजिलनगर अन्तर्गत 22, मोतीचक अंतर्गत 01, रामकोला अंतर्गत 15, विशुनपुरा अंतर्गत 05, सुकरौली अंतर्गत 05, सेवरही अंतर्गत 22, व हाटा अंतर्गत कुल 08 ग्राम पंचायत सदस्यों सहित कुल 221 सदस्यों के रिक्त पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments