December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग सहित संबंधित विभाग करें कार्यवाही : सच्चिदानंद मिश्र

सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति के आजादी से जुड़ा है मामला:सांसद पर लगाया आरोप

भाटपार रानी/ देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

उपजिलाधिकारी,कोतवाल व थानाध्यक्ष:भाटपार रानी
जिलाधिकारी व पुलीस अधीक्षक देवरिया, मुख्य चुनाव आयुक्त,भारत निर्वाचन आयोग,भारत सरकार, एवं संबंधित अधिकारी जन के आधिकारिक वेबसाइट पर अवगत कराते हुए समाज सेवी सच्चिदानन्द मिश्र ग्राम /पोस्ट- बनकटा मिश्र, तहसील- भाटपार रानी, देवरिया का कहना है को सलेमपुर संसदीय क्षेत्र 71 के अन्तर्गत उनका गांव आता है उनके अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक इनके अपने संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद से अपनी असंतुष्टि की अभिव्यक्ति उनके द्वारा अपने फेसबुक अकाउन्ट “जनसेवा केन्द्र’ बनकटा मिश्र” के माध्यम से की गई थी । जिसके फलस्वरुप दिनांक 03 मई 024 दिन शुक्रवार को 4:40 सायं पर एक मोबाइल नंबर से सच्चिदानंद मिश्र के मोबाइल पर एक छूटी हुई काल (मिस काल) पड़ी थी वहीं जब उनके द्वारा इस नंबर पर फोन किया गया तो कुछ देर के बात चीत के उपरांत ही थोड़ी ही देर बाद, बात कर रहा व्यक्ति अपना नाम राजेश शाह और ग्राम दोहनी मठिया बता रहा था, सोसल मिडिया पर अभिव्यक्ति की आजादी के फल स्वरूप डाले गए मेरे अभिव्यक्ति के वाले पोस्ट के लिए सवर्ण समाज से होने के कारण हमें हमारे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दिया जाने लगा, पता करने पर कुछ लोगो ने बाद में इस बात की पुष्टि कि की यह व्यक्ति राजेश शाह उर्फ राजेश गोंड़ पुत्र खेदारु गोंड़,ग्राम दोहनी मठियां,थाना खुखुंदू,ब्लाक भलुअनी ,जनपद देवरिया,उत्तर प्रदेश का निवासी है।
वहीं पता चला कि इस व्यक्ति का फोटो सोसल मिडिया के विभिन्न चैनलों के साथ इनका विडिओ देवरिया के विभिन्न यूट्यूब चैनलों पर भी सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ वायरल है,जो इस बात की पुष्टि करता है कि इस व्यक्ति ने रविंद्र कुशवाहा के सह/संरक्षण एवं राजनीतिक दुर्भाव के नकारात्मक प्रेरणा के प्रभाव में,मेरे व मेरे परिवार के साथ यह अमानवीय दुर्व्यवहार किया गया है। अतः इसके लिए रविंद्र कुशवाहा व उनके परिवार के क्रियाशील लोगों को पूर्ण रुप से जिम्मेदार मानते हुए भारत निर्वाचन /चुनाव आयोग सलेमपुर संसदीय क्षेत्र 71 से सांसद प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के विरुद्ध कठोरतम से कठोर दंडात्मक कार्रवाई करे। मिश्र का कहना है कि रविंदर कुशवाहा सहित उनके गुर्गे के विरुद्ध सवर्ण समाज की महिला, एवं हमारी मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां एवं मान मर्यादा आबरू के हनन के तहत अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना न्याय हित में आवश्यक है। वहीं उनका कहना है कि यह जो एक सोची समझी साजिश के तहत जनता की आवाज व अभिव्यक्ति की आजादी का दमन करने का प्रयास है। उसका मूल उद्देश्य जनता में भय और आतंक फैलाकर अपनी निरंकुशता का साम्राज्य स्थापित करना है। जो कानून व्यवस्था का खुला उलंघन है।
यह कार्यवाही की मांग से संबंधित पत्र उनके द्वारा जरिए मेल दिनांक 05/मई/024 को संबंधित अधिकारियों के आधिकारिक वेबसाइट पर पत्र के माध्यम से की गई है।

इस पूरे प्रकरण को पुष्टि राष्ट्र की परम्परा नहीं करता ।