बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)lआदर्श कल्याण सेवा समिति 54/2 जोशियापुरा द्वारा संचालित ओल्ड एज होम केंद्र सरकार द्वारा अनुदानित है l स्वच्छता जागरूकता अभियान स्वच्छता ही सेवा है जिसे जिलाधिकारी मोनिका रानी ने स्वच्छ अंजलि का नाम दिया है l स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजन किया गया l जिसमें संस्था के प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान एवं वार्डन अनुराधा प्रधान द्वारा श्रमदान करते हुए संस्था के बाहरी प्रांगण की साफ सफाई की गई l योगा टीचर अंजुला पांडे एवं डॉ0 प्रदीप पांडे के साथ साय उपस्तिथ लोगों द्वारा श्रमदान किया गया l अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस का उद्घाटन जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता एवं पूर्व मजिस्ट्रेट अशोक प्रधान के द्वारा किया गया l इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया l समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर गुप्ता व वरिष्ठ जनों ने सभी वृद्ध जनों को अंग वस्त्र एवं फल मिष्ठान वितरण किया l संस्था के वरिष्ठ विक्रम श्रीवास्तव एडवोकेट एवं अशोक प्रधान का सम्मान किया गया l इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वृद्ध जनों की सेवा का संकल्प लिया तथा देश को स्वच्छ बनाने का भी संकल्प लिया l संस्था के प्रबंधक अनिल कुमार ने वार्डन श्रीमती अनुराधा को शानदार कार्यक्रम आयोजित करने एवं बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी बुजुर्गों को टिफिन भेंट किया गया l सुमन प्रधान,पल्लवी प्रधान,उत्कर्ष प्रधान, डॉक्टर असद,राकेश चन्द्र श्रीवास्तव सुलह अधिकारी ने अपना कीमती समय दिया l वृद्ध जनों ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया l इस संस्था के कार्यों से सभी संतुष्ट हुए l प्रबंधक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया l तथा प्रबंधक ने सभा के समापन की घोषणा कि l सभी ने वार्डन अनुराधा प्रधान की प्रशंसा की साथ ही संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना कि l
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त