Saturday, December 20, 2025
HomeNewsbeatरेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन हादसे में बुजुर्ग की मौत

रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन हादसे में बुजुर्ग की मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपाठी मार्केट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान विधियानी निवासी कृपाशंकर लाल श्रीवास्तव उर्फ छेदीलाल श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कृपाशंकर लाल श्रीवास्तव रजिस्ट्री विभाग कार्यालय में प्राइवेट मुंशी का काम करते थे।

गुरुवार शाम करीब 7 बजे वह बैंक चौराहे से अपने घर लौट रहे थे। त्रिपाठी मार्केट होते हुए पैदल चलते समय जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनके शरीर के कई अंग क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें – बाइकों की टक्कर के बाद ट्रक ने कुचला, दो युवकों की मौके पर मौत

कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाकर PM मोदी ने रचा इतिहास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments