बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी 70 वर्षीय गोरख यादव की गुरुवार देर शाम विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे अपने घर के पीछे लटके तार पर चढ़ी घास हटा रहे थे। इसी दौरान कटा हुआ तार उनके हाथ में आ गया और वे करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र ललन यादव ने इसकी सूचना थाने पर दी थी।