Monday, December 22, 2025
Homeआजमगढ़सोते समय बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या

सोते समय बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या

मौके पर पहुँचे आला अधिकारी जांच मे जुटी पुलिस

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहा गांव में बीती रात सोते समय पति-पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद निजामाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई, शव को कब्जे में लेने के बाद कानूनी कार्यवाही में जुट गई। घटना की सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ 82 वर्ष व उनकी पत्नी संतारी 80 वर्ष रोज की भांति भोजन के उपरांत बाहर ही चारपाई लगाकर सो गए, बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो दंपत्ति को लहूलुहान हालत में ही बिस्तर पर मरा पाया। घटना की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी निजामाबाद थाना को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद निजामाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई,जबकि सूचना प्राप्त होते ही डीआईजी और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments