शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर विकास खण्ड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत शाहबाद के मजरा शिवनगर की तीन बुजुर्ग महिलाएं, निराश्रित महिला, विधवा पेंशन बंद होने से परेशान है। करीब 7 महीनों से इन बुजुर्ग महिलाओं को सरकार द्वारा भरण-पोषण को दी जा रही सहायता राशि नहीं मिल पाई है। मंगलवार को जरूरी कागजात लेकर तीनों महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय पहुंची।लेकिन खण्ड विकास अधिकारी सीमा रानी अग्रवाल के न मिलने से मायूस होकर घर लौट गई।ग्राम पंचायत शाहबाद के मजरा शिवनगर की बुजुर्ग निराश्रित महिला कृष्णा देवी, लाडली, राधा देवी नें बताया 7 महीनें पहले उनकी पेंशन बंद हो गई हैं ।कई बार उन्होंने बैंक के चक्कर काटे लेकिन पेंशन खाते में नहीं पहुंची।अचानक पेंशन बंद होने से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।पेंशन आजीविका का जरिया है।अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
इस बारे में जब सचिव संगीता यादव से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया मेरा काम सिर्फ रिपोर्ट लगाने का है, कि लाभार्थी पात्र या अपात्र हैं।महिलाओं की पेंशन क्यों बंद हुई इसकी जानकारी जिला मुख्यालय पर लगेगी।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत