December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवारिक जमीनी विवाद में बड़े पुत्र ने पिता की हत्या की

हत्या में प्रयोग किए जाने वाला धारदार हथियार बरामद


बलिया (राष्ट्र की परम्परा)27 जून…
सिकन्दरपुर थानान्तर्गत ग्रामपंचायत भाटी के अहिरपुरवा गांव में कथित जमीनी विवाद में एक बृद्ध की नृशंश तरीके से धारदार हथियार से गर्दन काट कर उस समय हत्या कर दी गई।जब वह अपने दरवाजे पर सोए हुए थे।इस हत्या से गांव वालों में सनसनी फैल गई है।सूचना पा कर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोतमार्टम हेतु भेजने के साथ ही एक ब्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।इस दौरान खबर पा कर पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर एवं एडिशनल एस पी दुर्गा प्रसाद तिवारी मौक़े पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल कर स्थानीय पुलिस को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया है।

गांव में चर्चाओं के अनुसार मृतक लल्लन यादव के पिता बासदेव यादव ने एक साल पहले 12 कट्ठा जमीन अपने छोटे बेटे संजय की पत्नी पुष्प देवी के नाम से कर दिया था,जो उनकी हत्या कारण बन।
जानकारी के अनुसार अहिरपुरवा गांव निवासी 60 वर्षीय लल्लन यादव पुत्र बासदेव यादव रोजाना की भांति रविवार की रात में भी भोजनोपरांत अपने दरवाजे पर चारपाई बिछा कर सो रहे थे।रात में किसी समय हत्यारे वहां आये और धारदार हथियार से उनकी गर्दन काट कर हत्या कर मौक़े से आराम से फरार हो गए।दूसरे सुबह परिवार वाले जब सो कर उठे और लल्लन यादव का खून से लथपथ शव देखा तो वे सन्न रह गए एवं दहाड़ें मार कर रोने लगे।इस दौरान घटना के बारे में तत्काल पुलिस को खबर की गई ।खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा,थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र कुछ देर में ही मौके पर पहुंच जांच में लग गए।साथ ही मृतक के शव को कब्जे में और उनके परिवार के एक सदस्य को हिरासत में ले कर थाने ले आई जहां से शव पो पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


-मौक़े पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एस पी राजकरण नय्यर ने बताया कि यह हत्या जमीन को ले कर हुई है।हत्या मृतक के पुत्र अजय ने किया है जिसे हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये जाने वाले धारदार हथियार भी बड़े पुत्र अजय के घर से बरामद कर लिया गांव में दोनों लोगो के तनाव को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

संवादाता बलिया…