December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगों के सुविधा देने की मांग को लेकर एकता मंच ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) दिव्यांगों को बेहतर सुविधा देने व सरकारी योजनाओं में उचित लाभ की मांग को लेकर दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी आठ सूत्रीय मांगों का पत्रक उप जिलाधिकारी श्याम मणि त्रिपाठी को सौंपा। इस दौरान सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज महंगाई के समय को देखते हुए दिव्यांग को मिलने वाला पेंशन 1000 से बढ़ाकर 5000 किया जाए।रोजगार के लिए मिलने वाला अनुदान दस हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया जाए। आज कई दिव्यांग व्यक्ति के पास राशन कार्ड नही है उसे बनाया जाए।लोकतंत्र में उचित हिस्सेदारी व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना जरूरी है, जिससे कि यह लोग बेहतर जीवन जी सके। प्रदेश सचिव सतेंद्र यादव ने कहा कि आज दिव्यांग व्यक्ति को हीन भावना से देखा जा रहा है, इनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।इस पर लगाम लगाना जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में गिरीश गिरि, लक्ष्मण, सुनील कुमार, चंदन कुमार, रमेश प्रसाद, बीरबल राजभर, संतलाल यादव, भरत ,लक्ष्मण चौहान, रीता देवी, राजनाथ गौंड आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।