देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एकौना पुलिस ने एक सक्रिय अपराधी पर गुण्डा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है।थाना एकौना पुलिस ने अभियुक्त मंजीत चौहान पुत्र केदार चौहान निवासी बसडिला थाना एकौना, जनपद देवरिया के विरुद्ध धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत कार्यवाही की है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त मंजीत चौहान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख रूप से— मुकदमा संख्या 64/2022, धारा 363, 504 भादवि, थाना एकौना।मुकदमा संख्या 181/2024, धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस, थाना एकौना।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।
थाना एकौना पुलिस ने मंजीत चौहान पर लगाया गुण्डा एक्ट
RELATED ARTICLES