Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस अधीक्षक का चला चाबुक आठ सिपाही हुए लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक का चला चाबुक आठ सिपाही हुए लाइन हाजिर

कार्य के प्रति बरती लापरवाही तो हुई 8 के खिलाफ कार्यवाही ,महकमें में मचा हड़कंप

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कार्यवाही का चाबुक चलाते हुए विभागीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एक ही थाने के सिपाहियों को इतनी बड़ी संख्या मे लाइन हाजिर करने का एक्शन होने के चलते जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जबसे जिले में कार्यभार संभाला है तब से अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के कारण उनकी एक अलग पहचान बनी है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला कानून व्यवस्था से तनिक भी न तो समझौता करती हैं न ही समझौता करने वाले पुलिस कर्मियों को बख़्शती है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने गुरुवार को जिले के मोतीपुर थाने में तैनात आठ कांस्टेबल पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक ने हल्के में लूट खसोट करने, जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने, पीड़ित जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने समेत विभिन्न मामलों में दोषी पाते हुए मोतीपुर थाने के आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए उनसे जवाब तलब किया है।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद महकमे मे खलबली मच गयी है। मोतीपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी अपने बचाव की जुगत में जुट गए हैं, वहीं जनपद के अन्य थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी कार्यवाही की चिंता सता रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments