बलिया( राष्ट्र की परम्परा)सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में छापेमार दल ने आठ मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी करके दस नमूने लिए। जिसे जांच के लिये भेजा गया। खाद विभाग की यह कार्यवाही दीपावली त्यौहार पर खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए की जा रही है।
छापेमारी दल बुधवार को बांसडीह में तीन और सहतवार में पांच मिष्ठान के दुकानदारों से दस संदिग्ध नमूने लिए। जिसमें खोआ, गुलाब जामुन, पनीर के नमूने शामिल है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ मिश्र ने बताया कि दीपावली त्योहार पर मिलावटखोर सक्रिय ना हो सके इसके लिए कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनसामान्य से कहा कि कोई भी खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता की परख अवश्य ले। छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, संतोष कुमार, प्रेम कुमार यादव व सहायक दयाशंकर शामिल थे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज