बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को देर रात पकड़ी थाना क्षेत्र के चकबाहाउद्दीन गाँव अजय चौहान के रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ी एवं उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान तथा उसमें बांधी गई आठ बकरियां जलकर मर गई। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई।आग की गर्मी से उसमें सो रहे परिजन बाहर निकल कर भागे और शोर मचाने लगे।जब तक गांव के लोग पहुचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग के विकरालता को देखते हुए किसी की हिम्मत नही हुई कि झोपड़ी में बंधी बकरियों को एवं सामानों को बाहर निकाले।देखते ही सब जलकर खाक हो गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष