October 31, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आठ गोवंशीय पशु बरामद, दो की मौत

मईल/देवरिया/राष्ट्र की परम्परा)l गश्ती के दौरान मईल पुलिस ने वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजी जा रही आठ गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। एक अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पशुओं को देवरहा बाबा आश्रम मईल भेज दिया।
मईल थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप गश्ती पुलिस को देखकर पशुओं से भरी पिकअप को चालक छोड़कर भाग निकला, चालक की हडबडी के कारण पिकअप धान के खेत में फंस गई। पुलिस ने पिकअप से चार गाय और चार बछड़ों को बरामद किया। पिकअप में दो पशुओं की मौत हो गई थी। डाक्टरी परीक्षण के बाद मृत पशुओं को दफन कर दिया। शेष पशुओं को देवरहा बाबा आश्रम मईल को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने एक अज्ञात पशु तस्कर चालक के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गो वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।